Posts

Showing posts from November, 2019

मेरा जिला संत कबीर नगर , बखिरा झील & बखिरा पक्षी अभयारण्य ( My Zilla Sant Kabir Nagar, Bakhira lake & Bakhira Bird Sanctuary is the largest natural flood plain wetland of India in Sant Kabir Nagar district of Eastern Uttar Pradesh ) 🌳🌾🏞️🐦🕊️🦅🦆🦈🐅🐺🐚🐌🐊🐢🦃💟💕🙏

Image
मेरा जिला संत कबीर नगर ,बखिरा झील &  बखिरा पक्षी अभयारण्य ( My Zilla Sant Kabir Nagar, Bakhira lake & Bakhira Bird Sanctuary is the largest natural flood plain wetland of India in Sant Kabir Nagar district of Eastern Uttar Pradesh )  " क्षेत्रफल इतना कि बस जाए एक शहर, ऐसी है बखिरा झील &  बखिरा पक्षी अभयारण्य उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर जनपद के मुख्यालय खलीलाबाद से लगभग 20 किमी की दूरी पर स्थित है। "  बखिरा झील :-  क्षेत्रफल 28.94 किमी ,  विशेषता यहाँ पर पूरे वर्ष पानी भरा रहता है जिसके चलते जलीय वनस्पतियां, छोटे-छोटे कीड़े, घोंघे व सीप आदि के चलते यूरोप, साइबेरिया, तिब्बत, चीन देशों से पक्षियां आती हैं। बखिरा पक्षी विहार में दीवाली से होली तक प्रवासी और अप्रवासी पक्षियों की किलकारियां पर्यटकों को खूब लुभाती हैं। अन्य जानकारी एक प्रचलित किंवदंती के अनुसार किसी समय पर बखिरा झील एक ख़ूबसूरत नगर हुआ करता था, लेकिन प्राकृतिक व भौगोलिक कारणों से झील में परिवर्तित हो गया।  बखिरा झील की ऐतिहासिक महत्ता इन दिनों मासूमों के लिए पिकनिक स्पॉट बनी हुई है।